¡Sorpréndeme!

शारीरिक संबंध बनाने से क्या बढ़ता है मोटापा, जानें क्या है सच्चाई | Boldsky

2021-01-06 816 Dailymotion

शारीरिक संबंध बनाने से मोटापा नहीं बढ़ता पर अगर आप आलसी हैं और व्‍यायाम करना पसंद नहीं करती तो, मोटापा जरुर बढ़ेगा। लोगों में यह बहुत पुरानी धारणा है कि शारीरिक संबन्‍ध बनाने के बाद महिलाओं में ब्रेस्‍ट और हिप्‍स पर चर्बी जमा हो जाती है और पुरुषों में पेट पर मोटापा बढ़ जाता है। हांलाकि यह एक झूठी बात है जिस पर लोग आंख बंद कर के विश्‍वास कर लेते हैं। इसमें कोई फिजियोलॉजिकल कारण नहीं है कि सेक्‍स के बाद आपके पेट, हिप्‍स या ब्रेस्‍ट पर मोटापा बढना शुरु हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि 2-3 एमएल वीर्य में केवल 15 कैलोरी ही होती है इसलिये महिलाओं को मोटापे की चिंता नहीं करनी चाहिये। बल्‍कि शारीरिक संबंध बनाने से तो ढेर सारी कैलोरीज़ बर्न होती हैं। क्‍या आप जानती हैं कि सेक्‍स के बाद लोगों को भूख भी लगती है? भूख लगने का कारण है ढेर सारी कैलोरीज़ शरीर दृारा बर्न करना।

#SharirikSambandhBananeSeMotapaBadhataHai